थाना विनावर क्षेत्र के
बलीमगंज गांव के अरिल नदी में पैर फिसलने से ढाई साल की बच्ची की नदी में डूब कर मौत हुई
बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के बलीमगंज गांव की अरिल नदी में ढाई साल की बच्ची साक्षी पुत्री बिजलाल गुरुवार को बच्चों के साथ खेलने गई थी खेलते खेलते साक्षी गांव के बाहर अरिल नदी में चली और मासूम पैर बच्ची का पैर फिसल गया और बच्ची डूब गई। बच्चों ने घर पर सूचना दी और परिजनों ने मासूम बच्ची को बाहर निकाला लेकिन तब तक बच्ची साक्षी की मौत हो चुकी थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने साक्षी के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।