7:27 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

विवाहिता ने फांसी लगाई मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

कोतवाली बिसौली थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में विवाहिता ने फांसी लगाई मायका पक्ष ने फांसी पर लटकाकर हत्या का आरोप लगाया

संभल जिले के थाना बनियाठेर के गोपालपुर गांव के रहने वाले मेघ सिंह ने अपनी बेटी संतोष की शादी वीर सिंह के बेटे नीटू से बंजरिया गांव कोतवाली बिसौली से 5 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी। शादी के बाद से ही नीटू के मां बाप बहन वीरपाल संतोष को लाठी डंडों से पीटते और कहते थे कि अपने बाप से कहे कि मकान बना कर दे। उन्होंने दहेज में दिया ही क्या है। यह मकान मेरा है। मैं इसमें रहने नहीं दूंगी।। इसी बात को लेकर ससुर ने बहू को कई बार घर से निकला जिसकी संतोष के पिता ने तीन बार बिसौली कोतवाली में तहरीर भी। मगर फिर भी गुरुवार को सास ससुर व पति तथा ननद ने संतोष को पीटा और कमरे में फांसी पर लटका दिया और पूरा घर फरार हो गया। किसी तरह सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। उसने मौके पर पहुंचकर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सौरभ शंखधार