*युवक के साथ मारपीट कर घायल किया घायल युवक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर*
सहसवान बदायूं क्षेत्र के सैफुल्ला गंज निवासी प्रियंक
पुत्र राजकुमार थाने में दी तहरीर में बताया कि प्रार्थी प्रियंक सैफुल्लागंज में ग्राम दीनापुर को जाने वाली सड़क के पास सैफुल्लागंज गोपालगंज पीपल के पेड़ के पास चौराहा पर अपने साथियों के सात गुरुवार २१/०९/२०२३ शाम 7:00 pm दीपक व नितिन के साथ बैठकर समोसे खा रहा था तभी अचानक आए कुछ अज्ञात बदमाश लड़के जिन्हें प्रार्थी लड़कों के नाम नहीं जानता है सामने आने पर पहचान लेगा बदमाश लड़के बाइक से नीचे उतर कर प्रियंक के साथ गंदी-गंदी गाली देने लगे प्रियंक के साथियों ने जब गाली गलौज करने को मना किया तो हाथों में लाए लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया तभी आसपास के देख लोगों ने उन्हें वहां से उन बदमाश लड़कों को भगाया और बदमाश लड़के हाथों में डंडा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए डंडा लगने के कारण प्रियंक के सर में खुली चोट आई है चोट लगने के कारण प्रियंक ने डॉक्टरी में पट्टी बदवाई है ।
प्रार्थी प्रियंक को इनसे अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है
प्रार्थी प्रियंक ने थाने में तहरीर देकर मुलजिमो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है
/रविशंकर