गुराई गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर*। डा राजकुमार गंगवार ने ग्रामीणों को किया साफ सफाई रखने को जागरूक। ********** उझानी बदायूं 21 सितंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुराई में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा राजकुमार गंगवार के नेतृत्व में लगे शिविर में 70 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाऐ वितरित की गई। वही 20 लोगों के ब्लड की स्लाइड्स बनाकर जांच को जिला अस्पताल भेजी गई। डा गंगवार ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में अगर सभी लोग सचेत रहें ओर साफ सफाई का ध्यान रखे तो बीमारियों से जीता जा सकता है। उन्होंने गांव में घूमकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया। ओर कहा कि कोई भी बीमारी होंने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर जांच कराऐ ओर दवाऐ लें। स्वास्थ्य महकमा लोगों की सेवा मे सदेव तैयार है। स्वास्थ्य टीम में फार्मेसिस्ट नथन सिंह, सुरेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एम के