आज दिनांक 20/09/2023 को जिला मलेरिया अधिकारी के मलेरिया निरीक्षक सनी कुमार एवं DBC के द्वारा ब्लॉक बिल्सी के ग्राम बांस बरौलिया में लारवा का सर्वे किया गया पाए गए धनात्मक पत्रों को खाली कराया गया एवं गांव में लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में कूलर फ्रिज गमले अन्यउपयोगी टायर में पानी जमा न होने दे और साप्ताहिक रूप से इन्हें खाली किया करें एवं लार्वा धनात्मक पाए गए घर मालिक को नोटिस दिए गए