10:55 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव मिला

संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव पानी में मिला उतराता

मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा रिजर्व

बदायूं।

सोमवार को भैंस के डर से भागते समय एक अधेड़ पानी के गडढे में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। अधेड़ के परिवार में कोहराम मचा है।
दातागंज थाना क्षेत्र के गांव गंडाह निवासी राम सिंह (55) भैंस के डर से भागते समय पानी भरे गडढे में गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। सोमवार शाम उनका शव पानी में उतराता मिला। गांव वालों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि रामसिंह को भैंस ने टक्कर मार दी थी। जिसमें वह पानी भरे गड्डे में जा गिरे थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवाया था। मंगलवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी डूबने से मौत होना ही नहीं पाया गया। डाक्टर के मुताविक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका जिसके बाद विसरा प्रजर्व कर जांच को भेजा गया है। मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। पुलिस जांच में आगे की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल उनके शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।