*थाना अलापुर पुलिस द्वारा कुल 04 वारण्टी अभि0गण एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन मे अपराध/अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 19.09.2023 को *थाना अलापुर पुलिस* द्वारा कुल 04 वारण्टी अभि0गण 1. गनपत पुत्र रामभरोसे नि0 ग्राम हयातनगर थाना अलापुर जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद सं0 1859/19 धारा 138 B IE ACT थाना अलापुर जनपद बदायूं, 2. फैयाज पुत्र भूरे खां, 3. आयाज उर्फ पटेल पुत्र भूरे खां नि0गण वार्ड नं0 13 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 4839/16 धारा 352/504 भादवि तथा 4. महेशचन्द्र पुत्र खमानी नि0 ग्राम उपरैला थाना अलापुर जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 173/14 धारा 138 B विद्युत अधिनियम को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।