कछला में सड़क पर पड़े पेड से टकराकर बाइक सवार बीएल वर्मा के भाई समेत एक ग्रामीण घायल
सोमवार की देर सायं शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्योरा पारवारा निवासी वाले केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के छोटे भाई अशोक वर्मा व गांव के ही रहने वाले मदन मोहन बाइक द्वारा अंतिम संस्कार में कछला गंगा घाट गए थे ।
बताया जाता है जब वह बाइक द्वारा अंतिम संस्कार से अपने गांव जा रहे थे तभी वह जैसे कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर कछला में राधेलाल इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे तभी वहां कई दिन से आंधी में सडक किनारे गिरे पड़े पेड़ से टकरा गए ।
पेड से टकराकर बाइक चला रहे मदन मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री के भाई अशोक वर्मा चोटिल हो गए ।
हादसे के बाद भीड जुट गई ।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।
घायलों को टैम्पो द्वारा उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्साधीक्षक राजकुमार गंगवार ने मदन मोहन की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।
वही चोटिल केंद्रीय राज्यमंत्री के भाई अशोक वर्मा का प्राथमिक उपचार किया ।