7:24 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

एसएसपी ओपी सिंह ने रिटायर दरोगा के परिवार को इंसाफ दिलाने की दिशा में उठाया कदम

क्राइम ब्रांच करेगी अब मामले की जांच

सीओ सिटी बदायूं और सिटी मजिस्ट्रेट ने जूस पिलाकर खतम करवाई भूख हड़ताल

पीड़ित परिवार को हुआ अब न्याय मिलने का भरोसा

आरोपो के घेरे में रहने वाले विवेचक रूदयान चौकी इंचार्ज तिलकराम पर गिर सकती है गाज!

बदायूं के मालवीय आवास पर चल रहे रिटायर एसआई के परिवार की भूख हड़ताल और धरना 14 दिन बाद आखिरकार खत्म हो गई।
… एसएसपी ओपी सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जांच को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है अब इस पूरे प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच करेगी. ..घरनास्थल पर पहुंचे बदायूं सीईओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने 14 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारी रणवीर सिंह को जूस पिलाकर इस धरने और भूख हड़ताल को खत्म करवाया….साथ ही इस बारे में जानकारी दी कि अब इस पूरे प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच करेगी….आपको बता दे कि यह पूरा प्रकरण 21 जुलाई का है….जब अपने बाग में पेड़ लगाने को लेकर रिटायर एसआई रूम सिंह के भतीजे ललितेश से कृष्णपाल और सतपाल का झगडा हुआ जिसमे कृष्णपाल के मामूली चोट लग गई…कृष्णपाल और सतपाल ने पैसों और राजनीतिक दवाब का इस्तेमाल भरपूर किया… जिसका परिणाम ये हुआ कि रूदयान चौकी इंचार्ज तिलकराम और इस्लामनगर एसएचओ हरिंदर ने 27 तारीख को दर्ज एफआईआर में कपटपूर्ण तरीके से रिटायर बुजुर्ग एसआई और उनके निर्दोष बेटे बिक्की उर्फ पवन का नाम भी दर्ज कर दिया… और तो और बाग में हुए झगड़े को घर में घुसकर मारपीट में तब्दील करते हुए गंभीर धारा 452 भी लगा दी….. यहाँ तक की सीओ बिल्सी ने भी रिटायर एसआई और उनके बेटे को फंसाने में कोई कमी नही छोड़ी… आखिरकार एसपी ओपी सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए जांच को क्राइम ब्रांच के लिए ट्रांसफर करने की बात कही ऐसे में पीड़ित परिवार को अब न्याय मिलने का पूरा भरोसा हो गया है साथी आपको बता दे कि अब इस मामले में आरोपित रुदन चौकी इंचार्ज तिलकराम और गलत विवेचना कर निर्दोषों को फसाने का षड्यंत्र रचने के मामले में कभी भी गाज गिर सकती हैं….फिल्हाल पीड़ित परिवार ने एसपी ओपी सिंह का क्राइम ब्रांच को जांच ट्रांसफर करने के लिए धन्यवाद कहा है…. और इस पूरे मामले में मीडिया की निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आभार प्रकट किया है…लगभग 2 महीने से चल रही पीड़ित परिवार की न्याय की लड़ाई अब अंजाम तक पहुंचती नजर आ रही है।

सौरभ शंखधार