10:39 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

फुंका ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

फुंका ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के कुछ ही घंटों बाद बदला ट्रांसफार्मर
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक की हनुमानगढ़ी कॉलोनी में लगा ट्रांसफार्मर पिछले दो दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने के बाद फुंक गया। जिसके बाद यहां की बिजली गुल हो गई। दो दिन बीत जाने के बाद विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदला तो आज सोमवार को कॉलोनी के लोगों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। साथ ही ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की। जिसके कुछ घंटों बाद उक्त ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बीती 16 सिंतबर की शाम को हुई बरसात में अचानक से ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे ट्रांसफार्मर फुंक गया। जिससे कॉलोनी की बिजली पूरी तरह से ठप हो गई। जिससे यहां लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। साथ ही कॉलोनी दो दिनों तक अंधेरा बना रहा। आज गुस्साएं लोगों ने ट्रांसफार्मर के पास एकत्रित होकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर फुंके ट्रांसफामर्मर को बदले जाने की मांग की है। इस मौके पर लक्ष्मी, अनुज शर्मा, नीरज शर्मा, संतोष प्रजापति, सुधा शर्मा, अरुण कुमार, अर्जुन प्रजापति, अंकित पाल, सोनू यादव, अजय चौहान, वेदराम, राजेश राठौर आदि मौजूद रहे। इधर जेई दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि फुंका ट्रांसफार्मर बदलने के ​लिए जिला मुख्यालय से मगाया गया है। दो घंटे के अंदर बदलकर आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।