10:02 pm Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

एसकेएलएम स्कूल के बच्चों ने पेंसिल पील्स से बनाये फूल

एसकेएलएम स्कूल के बच्चों ने पेंसिल पील्स से बनाये फूल
बिल्सी। क्षेत्र के गांव सुंदरनगर स्थित एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में आज सोमवार को प्री प्राइमरी के बच्चों ने अपने नन्हें-नन्हें हाथों से पेंसिल पील्स की मदद से सुंदर-सुंदर फूल बनाकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल ने कुलश्रेष्ठ शाक्य को प्रथम, राजपूत, किरण, अभिषेक, अगम चौहान, तान्या शाक्य, सना को द्वतीय एवं अर्जुन शाहू, हिमांशु, ऋचा तोमर, मोहिनी, नैना चौहान, अंकित को तृतीय स्थान दिया। एमडी पीडी सिंह ने सभी बच्चों के द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि ऐसे ही निरंतर आगे बढते रहने से अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है। प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने कहा कि हमे इन नन्हे-मुन्नों बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करते रहना चाहिए। जिससे कि हमारे विद्यालय की नई प्रतिभाओ को उजागर किया जा सके। इस मौके पर प्रमोद कुमार, उपदेश कुमार, रजीत सिंह, कर्मेंद्र सिंह, वीना सिंह, कंचन सिंह, रंजन राठौर, अंजली सिंह, प्रिया राठौर, प्रिया सिंह, अनिल कुमार, तनु शंखधार आदि मौजूद रहे।