बदायूं ,17 ,सितंबर, 2023। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रांतीय आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर जिला कांग्रेस कमेटी ने 25 टेक्नीशियन मिस्त्री लोगों अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। टेक्नीशियन मिस्त्री लोगों अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। विश्वकर्मा दिवस पर आज एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं , पदाधिकारी और टेक्नीशियन मिस्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा का जो प्राचीन काल में स्वरूप हुआ करता था वह नवनिर्माण युक्तियों को पैदा करने का रहा है और आज के युग में जितने भी हमारे टेक्नीशियन है मिस्त्री लोग हैं यह सब भगवान विश्वकर्मा का ही स्वरुप है और हमको इनका आदर के साथ पूजन करना चाहिए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेश तोमर महासचिव डॉक्टर राम रतन पटेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन, एससी एसटी की जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौरव सिंह राठौर सहसवान के युवा कांग्रेस नेता जोगेंद्र सिंह यादव मोहित सिंह, बख्तियारूद्दीन, पप्पू फारुकी ,शोएब अहमद, शराफत हुसैन दिनेश गौड़ ,रामस्वरूप सिंह, जमीर अहमद, सोहेल अहमद ,हनीफ खान आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे गोष्ठी का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता उपाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह एडवोकेट ने किया।
