7:42 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

*उझानी में फिर बाईक चोरी, दुकान की छत से सोलर पैनल ले गये चोर

*उझानी में फिर बाईक चोरी, दुकान की छत से सोलर पैनल ले गये चोर।*। ********** उझानी में रुक नहीं रहा चोरियों का सिलसिला। ********** उझानी बदायूं नगर मे चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आंबेडकर चोराहे से अज्ञात चोर बाईक ले उड़े वही गऊशाला रोड से पूर्व सैनिक की दुकान से सोलर पैनल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दोनों पीड़ित लोगों ने पुलिस को तहरीर सोंपी है। जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक पान सिंह यादव की गऊशाला रोड पर सैनिक डिजीटल सेवा केन्द्र की दुकान की ऊपरी मंजिल से अज्ञात चोर 300 बाट का सोलर पैनल खोल ले गये। वहीं आंबेडकर चोराहे के समीप सौरभ कुमार पुत्र रामनरेश की घर के बाहर खडी बाईक पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। आज दोनों ने पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर सोंपी है। राजेश वार्ष्णेय एम के।