10:48 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

ग्राम पंचायत सहायक ने लगाया परिवार रजिस्टर फाड़ने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

* ग्राम पंचायत सहायक ने लगाया दो लोगों पर परिवार रजिस्टर फाड़ने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज।************ सरकारी कार्य में बाधा ,व मारपीट में दो सगे भाई नामजद। ********** उझानी बदायूं 18 सितंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरामयं खेडा निवासी ग्राम पंचायत सहायक प्रशांत चौहान ने गांव के ही रोहित ओर अमन सिंह पुत्र केशव सिंह पर सरकारी कार्य में वाधा डालने व परिवार रजिस्टर फाडकर मारपीट का आरोप लगाया है। एफआईआर में दर्ज प्रशांत चौहान (ग्राम पंचायत सहायक)ने लिखा है कि वह 16-9-2023 दोपहर में अपने सहायक सेवाराम के साथ परिवार रजिस्टर पूरा करने को गांव में सर्वे करने को घूम रहा था ।कि आरोपी दोनो भाईयों ने मेरे ओर सहायक के साथ मारपीट की व परिवार रजिस्टर हाथ से छीनकर फाड दिया। कोतवाली पुलिस ने रोहित ओर अमन के खिलाफ धारा 323,353,427,504,506, के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। राजेश वार्ष्णेय एम के।