7:28 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

एक बुजुर्ग का शव मिला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया

थाना सिविल लाइन के खेड़ा बुजुर्ग बारा पत्थर के पास खाली जगह में एक बुजुर्ग का शव मिला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग गांव बारा पत्थर के पास खाली जगह में रविवार की शाम को 75 वर्षीय चिमन लाल पुत्र प्रेमराज का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुजुर्ग की शिनाख्त 75 वर्षीय चिमन लाल पुत्र प्रेमराज निवासी खेड़ा बुर्जुग के रहने वाले थे और होटल पर काम करके तथा इधर-उधर घूम कर अपना जीवन यापन करते थे और नशे के आदि थे कि उनकी मौत हो गई।

उनका शव सिविल लाइंस क्षेत्र खेड़ा बुर्जुग गांव बारा पत्थर खाली में मिला।
फिल्हाल पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर सोमवार कोपोस्टमार्टम कराया है।

सौरभ शंखधार