थाना सिविल लाइन के खेड़ा बुजुर्ग बारा पत्थर के पास खाली जगह में एक बुजुर्ग का शव मिला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग गांव बारा पत्थर के पास खाली जगह में रविवार की शाम को 75 वर्षीय चिमन लाल पुत्र प्रेमराज का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुजुर्ग की शिनाख्त 75 वर्षीय चिमन लाल पुत्र प्रेमराज निवासी खेड़ा बुर्जुग के रहने वाले थे और होटल पर काम करके तथा इधर-उधर घूम कर अपना जीवन यापन करते थे और नशे के आदि थे कि उनकी मौत हो गई।
उनका शव सिविल लाइंस क्षेत्र खेड़ा बुर्जुग गांव बारा पत्थर खाली में मिला।
फिल्हाल पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर सोमवार कोपोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार