दो किशोरो की पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से मौत
थाना पुलिस ने किशोरों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा
दोनों किशोरो को मृत अवस्था में निकाला बाहर
थाना कादर चौक के गांव मुतालका नूरपुर निवासी हरवेश उम्र 12 पुत्र हिंमचल, रोहित 12 पुत्र इंद्रजीत निवासी मुतालका नूरपुर बताया जा रहा है कि दोनों किशोर गांव से करीब एक किलोमीटर निकल गये ।
अचानक दोनों किशोर पानी के गहरे गड्ढे की ओर चले गए।
तभी दोनों किशोरो की पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि एक किशोर हरवेश पानी के ऊपर पैर रहा था तो गांव वालों ने देखा तो हरवेश को मृत अवस्था में निकाल लिया था।
और दूसरा किशोर रोहित गांव के लोगों ने मृत अवस्था में बाहर निकाला।
हरवेश पांच भाई थे जिसमें यह सबसे छोटा था हरवेश कक्षा 6 का छात्र था।
और रोहित तीन भाई हैं जिसमें रोहित बीच का था कक्षा 5 का छात्र था रोहित गांव के ही स्कूल में ही पड़ता था।
दोनों किशोरों के पिता खेती किया करते हैं ।
थाना पुलिस ने किशोरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है ।
वहीं दोनों किशोरों की मौत से परिवार में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
सौरभ शंखधार