भाजपा नेता डॉ शैलेश पाठक ने किया उसावां में सामुदायिक स्वास्थ्य साप्ताहिक मेले का फीता काट कर उद्घाटन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कस्बा उसावां में आयुष्मान साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का भाजपा नेता डॉक्टर शैलेश पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता कटकर उद्घाटन किया।
इसके उपरांत स्वास्थ्य मेले में आए लोगों को संबोधित करते हुए डॉ पाठक ने कहा कि भारत को आत्म निर्भर भारत के रूप में समस्त विश्व में लोहा मनवाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर दुनिया उनका अनुसरण कर रही है।उन्होंने कहा आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या चिकित्सा के छेत्र में।उन्होंने कहा हमारे दक्षिणी ध्रुव पर उतरे चंद्रयान ने पूरे संसार में भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।
इस मौके पर उप चिकित्साधिकारी बदायूं,वरिष्ठ चिकित्सक उसावां,एवम स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ ने भाजपा नेता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।इस मौके पर ठाकुर मनोज सोलंकी,ठाकुर प्रवेश सिंह,राकेश वर्मा,पंकज मिश्रा,दीपक पाठक,रामरतन गुप्ता,कुलदीप गुप्ता,रघुबीर कश्यप समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सौरभ शंखधार