6:07 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

कछला में हवन कर व लड्डू बांट मनाया मोदी का जन्मदिन

।**। उझानी बदायूं 17 सितंबर । आज नगर पंचायत कछला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर पंचायत कछला में हवन मे पूर्णाहुति देकर एवं नगर के गणमान्य लोगों व बच्चों में लड्डू वितरित कर खुशी मनाई गई । इस अवसर पर नगर पंचायत कछला के अध्यक्ष जगदीश सिंह लोनिया चौहान,ईओ अब्दुल शबूर, राजकुमार सिंह, गिरीश बाबू, मुकेश कुमार सिंह नीरज उपाध्याय अरुण कुमार शैलेश कुमार रूपराम प्रमोद कुमार पूर्वी सक्सेना ज्योति कश्यप गरिमा जयप्रभा माथुर नैना शोभा राधिका शिखा धीरेंद्र कश्यप वीरेंद्र मौर्य सभासद अनेक पाल जसराज मौर्य खेमकरण मौर्य एवं पुष्पा देवी पूर्व अध्यक्ष कछला भी मौजूद रही। राजेश वार्ष्णेय एम के