ककराला दरगाह सय्यद इब्राहीम शाह बाबा रह० के मजार शरीफ पर देश के यशवशी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिवस पर भाजपा नेता मरगूब उर्फ सोनी भैय्या ने अपने समर्थकों के साथ दरगाह पर चादर चढ़ाई व दरगाह के सज्जादानशीन सूफी आबिद अली खां से प्रधानमंत्री की उम्र दराज के लिए और देश में अमन शांति की दुआ कराई इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खां राजपूत मौजूद रहे
