4:18 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

सीओ ने दबोचे तीन प्राइवेट रिकवरी ऐजेंट,चालान, कार सीज

सीओ ने दबोचे तीन प्राइवेट रिकवरी ऐजेंट,चालान, कार सीज उझानी बदायूं 16 सितंबर। बीती रात उझानी से कछला जाते हुऐ सीओ शक्ति सिंह ने छतुइया फाटक पर प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के तीन ऐजेंट मय कार पकड लिए। कोतवाली पुलिस ने तीनो का चालान कर कार को सीज कर दिया। प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के ऐजेंट की आये दिन शिकायत मिलती है कि टूटी किश्तों की उगाही को वह लोगों को परेशान करते हे। ओर अनेतिक तरीकों से गाड़ियों का पीछा करते हे। जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। बीती रात सीओ शक्ति सिंह को कछला जाते वक्त छतुइया फाटक के समीप बिना कागज की कार में बैठे गोतमपुरी निवासी राजकुमार, सतेन्द्र ओर ओर गांव छतुइया का संजू एक कार का पीछा करते मिल गये। सीओ ने स्थानीय पुलिस को बुलाकर तीनो को गिरफ्तार करा लिया । इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया तीनों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया ,कार के अभिलेख ना दिखाने पर कार को भी सीज कर दिया गया है। राजेश वार्ष्णेय एम के