4:29 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी भाजपा – राजीव कुमार गुप्ता

बदायूँ :- भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी जो कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक अनवरत चलेगा।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर को जनपद के 449 शक्ति केंद्रों पर प्रातः 08 बजे से जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों में पूजा, अर्चना, भजन, कीर्तन करके उनके दीर्घायु जीवन की कामना की जायेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:00 बजे वर्चुअल रूप से विश्वकर्मा सम्मान योजना का अनावरण करेंगे जिसका लाइव प्रसारण भाजपा कार्यालय पर देखा जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से आच्छादित संवर्ग जैसे लोहार, बढ़ई, कुम्हार, राजमिस्त्री, नाई, धोबी विभिन्न प्रकार के वाहनों की मरम्मत करने वाले मिस्त्री, मशीनों पर काम करने वाले श्रमिक प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुनेंगे।
दोपहर 12:00 बजे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा शहर में बाइक रैली निकाली जायेगी जो भाजपा कार्यालय से आरम्भ होगी तथा शहबाजपुर, रजी चौक, दिनेश चौक, परशुराम चौक, रोडवेज, भामाशाह चौक, इंदिरा चौक होते हुए भाजपा कार्यालय पर समापन होगा।