9:05 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

फ्यूचर लीडर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने दिया ओजोन संरक्षण का संदेश

बिल्सी स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया। इस महत्वपूर्ण दिवस पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से ओजोन परत पर  होने वाले विपरीत प्रभावों को कम करने तथा ओजोन परत के संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही साथ बच्चों ने अनेक प्रकार के भाषण तथा पोस्टर्स के माध्यम से ओजोन संरक्षण का महत्व बताया। अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस पर आयोजित  कार्यक्रमों का संचालन विनय राघव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर वी पी सिंह ने कहा कि पृथ्वी पर हो रहे जलवायु परिवर्तन व बढ़ती वैश्विक गर्मी से बचने के लिए ओजोन परत का सुरक्षा आवश्यक है। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि  हमें अपने दायित्व को निभाते हुए ओजोन परत के संरक्षण के लिए अपनी जिम्मेदारियों को समझना आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने ओजोन संरक्षण के सुझावों को बच्चों के साथ साझा किया। इस अवसर पर एकेडमिक हेड सीके शर्मा, प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर मोहिनी सिंह, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर  जूनियर कोऑर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, केशव शर्मा, गीता सिंह, अंकित राठौर, पूनम चौहान, कीर्ति गुप्ता, नेहा फरहीन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, तान्या जैन, स्नेहा जैन, सृष्टि सिसोदिया, काजल राठौर, रूमा सक्सेना, रूबी मौर्य, सोनी शर्मा, हिना सैफी,दीक्षा राठौड़, साक्षी, दीक्षा गुप्ता,  शिवानी गुप्ता, प्रशांत सिंह, ट्विंकल जैन, रचना पाठक, अंशु वार्ष्णेय,अर्पिता, गुंजन, नाहिद सैफी, कुनाल भारती, कनिष्का सोमानी, अंजली सिंह एवं समस्त शिक्षक शामिल रहें।