4:06 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

श्री दाताराम इंटर कालेज ललुआ नगला ने शिक्षा के क्षेत्र में बनाई अपनी अलग नई पहचान

बदायूँ ।श्री दाताराम इंटर कालेज ललुआ नगला विकास खण्ड कादरचौक जनपद बदायूं,उ0प्र0शिक्षा के क्षेत्र में बनाई अपनी अलग नई पहचान ।कक्षा एक से बारह तक स्वयं की मान्यता।विद्यालय में कला वर्ग, ग्रह विज्ञान,विज्ञान वर्ग,कृषि विज्ञान के साथ माध्यमिक स्तर की मान्यता के साथ कक्षाएं होती हैं संचालित । विद्यालय में त्रिमासिक परीक्षा सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर हो रही है संचालित ।प्रबंधक माधवसिंह शाक्य नेअवगत कराया कि विद्यालय अनुशासन एवं शिक्षण व्यवस्था को देखकर हमारे यहाँ दूर-दराज गाँवों के लगभग 800 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं