6:56 am Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

प्रदूषण रहित आकाश वायु जीवन की आस

नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पी जी कॉलेज बदायूं में दास कॉलेज और im विभाग बदायूं के संयुक्त तत्वावधान में ‘प्रदूषण रहित आकाश: वायु जीवन की आस’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो आशीष कुमार सक्सेना और सहायक सीएमओ डॉ विपिन कुमार वर्मा ने सरस्वती मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्राचार्य आशीष कुमार सक्सेना, डॉ वर्मा , इलियास हुसैन, पवन कुमार , डॉ मोहन लाल मौर्य, डॉ शिवराज कुमार और रवि भूषण पाठक का हिन्दी विभाग के प्राध्यापकों लक्ष्य सिंह चौधरी, डॉ गौरव रस्तोगी, संदीप नायक, डॉ सूरज डॉ मुन्ना कुमार वरुण और डॉ अर्चना ने माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

प्राचार्य ने प्रदूषण के जैविक और अजैविक घटकों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर अमल के लिए आवश्यक आत्मबल के अभाव को रेखांकित किया । अन्य वक्ताओं ने भी अपने ओजस्वी वक्तव्य और कविताओं से स्वच्छ पर्यावरण की महत्ता को स्पष्ट किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में रिदिका वैश्य पहले स्थान और आयशा कुद्दुस दूसरे स्थान पर रही। मुस्कान,महिमा गुप्ता,उजमा को संयुक्त रूप से तृतीय और रिया ,उन्नति गुप्ता,साहिल, रोशनी को संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रखा गया । जेबा और मोनिका गोस्वामी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवराज कुमार ने किया।

सौम्य सोनी (वज़ीरगंज)