4:01 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

दादी राणी सती को लगाया छप्पन भोग,जगराते मे झूमे भक्त

*दादी राणी सती को लगाया छप्पन भोग,जगराते मे झूमे भक्त।**। उझानी बदायूं 15 सितंबर। पुरानी अनाज मंडी में बीती रात दादी राणी सती के जगराते मे बाहर से आए भजन गायकों के भजनों पर दादी के भक्त झूमने पर मजबूर हो गये। वही तुलस्यान परिवार ने दादी को छप्पन भोग का भोग लगाया। पुरानी अनाज मंडी मे दादी राणी सती के जगराते में शाहजहांपुर से आई सोनम सक्सेना के भजनों पर श्रद्धालु झूमने लगे। पूरी रात चले जगराते में दादी के अनुयाई भक्ति के रंग में रंगे नजर आऐ। वही अखंड ज्योति के समक्ष गोपाल तुलस्यान, राजकुमार, अनिल तुलस्यान के द्वारा दादी को छप्पन भोग अर्पित किया गया। सुबह राणी सती की आरती कर प्रसाद बांटा गया । वही बाहर से आए भजन गायकों को गोपाल कृष्ण तुलस्यान ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया । इस मौके पर राजकुमार बंसल, अमित मित्तल,सोनू मित्तल,अमित बंसल,सूरज तुलस्यान, शुभम्, संतोष बंसल, ललित कुमार वार्ष्णेय,प्रमोद कुमार,नवल तुलस्यान, राजेश कुमार, अंकुर बंसल, आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एम के