8:59 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

16 को खेरी में होगी भाकियू चढूनी की महापंचायत

भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया अम्बियापुर ब्लॉक के ग्राम खेरी व सिरासोल के भाकियू कार्यकर्ताओं की स्थानीय समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी 16 सितम्बर में ग्राम खेरी में एक महापंचायत आयोजित करने जा रही है किशन अवतार शाक्य जिला महासचिव ने कहा पंचायत के बाद भाकियू चढूनी सक्षम अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपेगी। यदि फिर भी भाकियू किसान पंचायत शांति होगी कार्यकर्ताओं की समस्याएं दूर नहीं हुई तो भाकियू चढूनी धरना प्रदर्शन व बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
जिलाध्यक्ष पहुंचने के आदेश दिए हैं।