9:20 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार

डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ/शस्त्र की क्रय/विक्रय/तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14.09.2023 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त फजल हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी ग्राम कादरबाड़ी थाना कादरचौक जनपद बदायूं को 2 किलो डोडा छिलका समेत गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 372/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। थाना बिनावर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त इसरार पुत्र सकूर नि० ग्राम सिकरोड़ी थाना बिनावर बदायूँ को एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक अदद कार० समेत गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध मे स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

वांछित/वारण्टी अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त दिनेश पुत्र महावीर निवासी वार्ड नंबर 13 कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित वाद संख्या 1803/16 धारा 323/352/324/427 भादवि को गिरफ्तार किया गया तथा थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त किसनपाल पुत्र अनेकपाल निवासी सेफुलागंज जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 52/17 धारा 392/411 भादवि को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा 05 व्यक्ति 1. भूरे पुत्र सुरेंद्र सिंह 2. ओमपाल पुत्र सुरेंद्र सिंह नि0गण ग्राम मुड़िया धुरैकी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं 3. कलीम खां पुत्र यामीन खां निवासी वार्ड नंबर 10 कस्बा ब थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं 4. नूर मोहम्मद पुत्र गोश मोहम्मद 5. आस मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद नि0गण ग्राम तखौरा थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं को अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।