10:48 am Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

ओमकार सिंह के नेतृत्व मे प्रदेश व्यापी हङताल का समर्थन संबधी पत्र सौंपा

बदायूं 14 सितंबर 2023।प्रांतीय आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं ने जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व मे जिला बार एसोसिएशन बदायूं जाकर जिला बार एसोसिएशन बदायूं के अध्यक्ष होतेलाल मौर्या से मुलाकात कर अधिवक्ता बंधुओ द्रारा की जा रही प्रदेश व्यापी हङताल का पुरजोर समर्थन संबधी पत्र उन्हे सौंपा तथा जिला बार अध्यक्ष जी को भरोसा दिया कि पूरी कांग्रेस पार्टी अधिवक्ता समाज के साथ है तथा अधिवक्ता समाज के हक-हकूक के लिये कांग्रेस पार्टी उनके साथ उनके तरीके से कंधे से कंधा मिलकर उनका हर संघर्ष करने के लिये तैयार है, एस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्री जितेंद्र कश्यप एडवोकेट ने उपस्थित अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ उनके स्वाभिमान की लड़ाई के लिए मजबूती के साथ खड़ी रहेगी।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षवरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट सुरेश राठौर जी , प्रदेश सचिव और AICC सदस्य एङ. जितेन्द्र कश्यप जी, जिला उपाध्यक्ष जनाब आतिफ खां जख्मी जी, पीसीसी सदस्य इक्लास गददी जी, सोलंकी जी मौजूद रहे…