11:41 am Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

शिक्षकों का किया गया सम्मान, हिंदी भाषा को बढ़ावा देने पर हुए सम्मानित

बिल्सी:-

गुरुवार को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर हिंदी अध्यापको को विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं साधना वार्ष्णेय ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के हिंदी अध्यापक नन्हे सिंह, ममता ठाकुर ,नमिता शाक्य, मुनेंद्र कुमार, प्रमोद मौर्या, दीक्षा सिंह ,महिपाल ,मुस्कान शर्मा एवं रेखा देवी को प्रतीक चिह्न भेंट किए गए। सर्वप्रथम विद्यालय की डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा महासागर के समान है, हिंदी केवल भाषा ही नहीं अपितु भारत की सांस्कृतिक पहचान है। हिंदी प्रेम, करुणा और समर्पण की भाषा है। उन्होंने अधिक से अधिक हिंदी पढ़ने और समझने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

हिंदी दिवस पर विद्यालय मैं पेंटिंग बनाओ, स्लोगन लिखो एवं गायन प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया बच्चों ने सुंदर-सुंदर तरह-तरह की हिंदी दिवस पर पेंटिंग बनाई और स्लोगन लिखे। इसके साथ ही बच्चों ने हिंदी दिवस पर काव्य पाठ किया। इसके पश्चात विजयी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्य रूपा माहेश्वरी द्वारा सम्मानित किया गया , उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1949 में हिंदी को संविधान सभा द्वारा भारत की राजभाषा के तौर पर स्वीकार किया गया था जिसे सबसे पहले 14 सितंबर 1953 को मनाना शुरू किया गया, उसके बाद से ही इसे हर वर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की अकेडमिक डायरेक्टर डॉ अनुनंदनी शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।