* उझानी बदायूं । विमला हरि भगवान अग्रवाल इंटर में 14 सितम्बर हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया l संस्कृत वाचन की जनपदीय प्रतियोगिता में प्रथम आई कुमारी प्रतिभा चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए 14 सितम्बर हिंदी दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है, पर भी प्रकाश डाला तथा हिंदी को हिंदी नाम कैसे मिला यह भी बताया । आज स्कूल केम्पस में बच्चों के खेल कूद की कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। राजेश वार्ष्णेय एम के