आज दिनांक 14.09.2023 को ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। यद्यपि विद्यालय में हिंदी दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ 08.09.2023 से ही हो गया था, क्योंकि विद्यालय में हिंदी सप्ताह मनाया। इस हिंदी के जश्न में सप्ताह भर अनेक रंगारंग कार्यक्रम जैसे हिंदी विषय पर कविता, नुक्कड़ नाटक, महापुरूषों के हिंदी में विचार, वस्तु वर्णन, रस काव्य सम्मेलन, अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता काव्य सम्मेलन, सूक्ति लेखन, आदि अनेक कार्यक्रम की भरमार रही। कला संकाय की रचना यादव, मनोज सक्सेना व अंकिता सिंह ने विभिन पोस्टरों के माध्यम से सम्पूर्ण विद्यालय को सुसाजित कर, सम्पूर्ण वातावरण को हिंदी मय बना दिया। मुख्य कार्यक्रम 14.09.2023 को विद्यालय के नवनिर्मिता वातानुकूलित भवन के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन विद्यालय के चेयरमैन मा0 श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, विद्यालय के निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0के0सिंह तथा हिंदी परिवार ने किया। तदुपरांत सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कक्षा 3,4 व 5 की छात्राओं द्वारा की गई। रिंकी सिसौदिया कक्षा 12 ने ’हिन्दी तू टेंशन न ले’ शीर्षक से कविता की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में एक वीडियो को शामिल किया गया। इस वीडियो के माध्यम से यह बताया गया कि किस प्रकार हिंदी भाषा में शब्दों की अभिव्यक्ति अलग-अलग आयामों को प्रकट करने में सक्षम है, जबकि अंग्रेजी में ऐसा नहीं है। कक्षा 3 के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी भाषा से संबंधित अनेक नारों का वाचन किया कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने महापुरुषों के विचार प्रकट किए तथा वस्तु वर्णन प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा व जी-20 पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कक्षा 6 के छात्रों द्वारा कबीर व रहीम के दोहों का वाचन किया गया। कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने काव्य खण्ड की प्रस्तुति दी। कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत की सूक्तियाँ अर्थ सहित प्रस्तुत की। कक्षा के छात्रों ने ’हिंदी बीमार है’ शीर्षक ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा रस काव्य सम्मेलन प्रस्तुत किया गया जिसमें कवियों ने विभिन्न रंगों की छटा बिखेरी। कक्षा 11 के छात्र ने कविता वाचन किया। विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0के0सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा हिंदी भाषा के प्रयोग पर बल दिया। उन्होनंे अटल विहारी बाजपेयी भाषण तथा सरकारी प्रयासों की भी बात की। अशोक वर्मा ने सभी हिंदी शिक्षिकाओं तथा बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए सराहा। प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने कार्यक्रम की प्रषंसा करते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया। हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है, उसका उद्देश्य क्या है आदि से विद्यार्थियों को परिचित कराया। उन्होंने कहा कि हमें सभी भाषाओं का आदर करना चाहिए। हमें अपनी संस्कृति व संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के हिंदी परिवार के अशोक कुमार वर्मा, श्रीमती इला सक्सेना, श्रीमती धीरज गुप्ता, श्रीमती भावना, ऊषा खरे, श्रीमती नविता गुप्ता, श्रीमती अंशु वर्मा, श्रीमती शीतल आदि उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम का संचालन आकाश मौर्य तथा आरूषि माथुर ने किया। विवेक सिंह का कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।