नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पी जी कॉलेज में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य प्रो आशीष कुमार सक्सेना और हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहन लाल मौर्य ने हिन्दी गैलरी का उद्घाटन किया। इसमें देश के मानिंद दो सौ साहित्यिक व्यक्तियों के चित्र और उनकी कृतियों के अंश रोचक ढंग से प्रदर्शित किए गए हैं । प्राचार्य ने इक्कीसवीं शताब्दी में हिन्दी की बढ़ती ध्वजपताका के विभिन्न आयामों से परिचित कराया । उन्होंने वैज्ञानिक साहित्य और विषय के अध्ययन में हिन्दी माध्यम की बाधाओं को दूर करने पर बल दिया।
हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित इस द्विदिवसीय कार्यक्रम में
डॉ संजीव कुमार सक्सेना ,डॉ प्रशांत कोहली ,डॉ शिवराज कुमार ,डॉ बी एन शुक्ल ,डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ विक्रांत उपाध्याय , डॉ आशीष कुमार गुप्ता ने भी हिन्दी भाषा, मातृभाषा और रोजगार प्रदायक भाषा के विभिन्न आयामों को प्रकट किया।
कार्यक्रम में कविता, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके विजेताओं को कल पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ लक्ष्य सिंह चौधरी डॉ गौरव रस्तोगी, डॉ संदीप नायक, डॉ सूरज, डॉ प्रमोद कुमार ,डॉ अक्षत अशेष, डॉ मुन्ना कुमार वरुण, डॉ अर्चना, डॉ नीतू गुप्ता, डॉ राम प्रसाद वर्मा की गरिमामई उपस्थिति रही। बड़ी संख्या में अध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने गैलरी का अवलोकन किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विक्रांत उपाध्याय ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों कमल कान्त, दानिश, हर्षित, दुष्यंत, प्रमोद,मुगीसुद्दीन,कन्हई,देव आदि ने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया।