11:19 am Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

आमजन में दिखा अमृत कलश माटी व अक्षत संचयन के प्रति रुझान

आमजन में दिखा अमृत कलश माटी व अक्षत संचयन के प्रति रुझान, सभी ले रहे अभियान में हिस्सा
बदायूँ : 13 सितम्बर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अन्तर्गत हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी व अक्षत(चावल) अमृत कलश में संग्रहित की जा रही है। जहां एक ओर समाज के अंतिम व्यक्ति तक हर सरकारी योजना का लाभ पहुंच रहा है, वहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की धनराशि सीधी लाभार्थी के खाते में पहुंच रही है। आमजन में उत्साह व उमंग का माहौल है, सभी बढ़-चढ़कर अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। जनपद में बुधवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मिट्टी व अक्षत(चावल) अमृत कलश में संग्रहित किए गए।
आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आगामी 30 सितम्बर तक चलेगा। 01 से 13 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनपद स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन 20 अक्टूबर को ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से रूप से रुबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर है।
मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम की महिला मंगलदल, युवक मंगल दल/ऑगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत के सदस्य आदि अन्य उत्साही स्वयंसेवी ग्रामीणजन के साथ जुलूस निकालकर गांव के प्रत्येक घर से मुट्ठीभर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त करेंगे।
01 से 13 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ब्लॉक स्तर से अमृत कलश को जिला मुख्यालय पर सम्मान के साथ डायट स्थित ऑडिटोरियम में लाया जाएगा। जनपद स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन 20 अक्टूबर को ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
26 अक्टूबर को अमृत कलशो को ससम्मान लखनऊ पहुंचाया जाएगा। 27 अक्टूबर लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 30 अक्टूबर को इन अमृत कलशो को लखनऊ से दिल्ली भेजा जाएगा।