6:37 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

करंट की चपेट में आने से महिला की झुलस कर मौत

इस्लामनगर के जंगल में खेत में तार में चल रहे करंट की चपेट में आने से एक महिला की झुलस कर मौत हुई

थाना इस्लामनगर क्षेत्र के इस्लामनगर के मौहल्ला मुस्तफाबाद की 50 वर्षीय किशवरी पत्नी मौला बक्श जंगल में अपने जानवरों को घास काटने गई थी तो बाजरे के खेत में घास काट कर निकल रही थी । आरोप है कि खेत में चारों तरफ लगे तारों में खेत मालिक जमशेद खां ने बिजली का करंट छोड़ रखा था तो खेत से निकलते समय किशवरी को करंट लग गया जिससे किशवरी की मौके पर ही मौत हो गई।

किसी तरह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को शव का पोस्ट कराया है।

सौरभ शंखधार