इस्लामनगर के जंगल में खेत में तार में चल रहे करंट की चपेट में आने से एक महिला की झुलस कर मौत हुई
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के इस्लामनगर के मौहल्ला मुस्तफाबाद की 50 वर्षीय किशवरी पत्नी मौला बक्श जंगल में अपने जानवरों को घास काटने गई थी तो बाजरे के खेत में घास काट कर निकल रही थी । आरोप है कि खेत में चारों तरफ लगे तारों में खेत मालिक जमशेद खां ने बिजली का करंट छोड़ रखा था तो खेत से निकलते समय किशवरी को करंट लग गया जिससे किशवरी की मौके पर ही मौत हो गई।
किसी तरह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को शव का पोस्ट कराया है।
सौरभ शंखधार