6:18 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी बाइक, 3 घायल

चंदननगर खरेर गांव के पास मंदबुद्धि व्यक्ति को बचाने के प्रयास में बाइक का अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी, 3 लोग घायल हुए

थाना बिनावर क्षेत्र चंदन नगर खरेर गांव में एक मंदबुद्धि व्यक्ति को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
जिसमें 28 वर्षीय मनोज पुत्र कड्डेराम, 62 वर्षीय नन्ही देवी पत्नी कड्डे राम निवासी इटऊआ थाना सुभाष नगर जिला बरेली तथा 22 वर्षीय राहुल पुत्र रवेद्र निवासी बख्तपुर गांव थाना हजरतपुर घायल हो गए इस घटना में तीन लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को 112 पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

सौरभ शंखधार