दीवार गिरने से बुर्जुग की मौत
परिवारिजनों ने मंगलवार को किया अंतिम संस्कार
कादरचौक। थाना क्षेत्र के बारिश के दौरान सोमवार की रात्रि घर में सो रहे बुजुर्ग के ऊपर अचानक कच्ची दीवार गिर गई।
इसके मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर थाना पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा भदरौल निवासी अनोखेलाल (56) पुत्र प्यारेलाल सोमवार की रात्रि खाना खाकर अपने घर में सो गए।
इसी दौरान रात्रि करीब तीन बजे हो रही बारिश में उनके मकान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई।
जिसके मलबे में अनोखेलाल दब गए।
शोरशराबा सुनकर अन्य परिजनों समेत आसपास रहने वालों की नींद खुल गई।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दीवार के मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे अनोखेलाल को बाहर निकाला।
लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस व राजस्व टीम गांव पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा, जिस पर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार दिया।
मंगलवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।