चेयरमैन फात्मा रज़ा ने नगर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाने हेतु 04 ई रिक्शा को दिखाई हरी झंडी।
चेयरमैन फात्मा रजा व अधिशासी अधिकारी/उप जिलाधिकारी एस पी वर्मा ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत किराना स्टोर से कलश में एकत्रित किए एक एक मुट्ठी चावल।
बदायूं। नगर पालिका परिषद बदायूं की चेयरमैन फात्मा रज़ा ने मंगलवार को नगर की साफ सफाई को और बेहतर बनाने के लिए 04 ई रिक्शों को हरी झंडी दिखाई। जिससे नगर के हर एक वार्ड में और बेहतर सफाई हो सके।
इसके साथ साथ चेयरमैन फात्मा रजा व अधिशासी अधिकारी/उप जिलाधिकारी एस पी वर्मा, ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एक रैली निकाली, जिसमे नेहरू चौक के किराना स्टोर से एक-एक मुट्ठी चावल कलश में एकत्रित किए।
इस मौके पर समस्त सभासद श्रीमती कनीज फात्मा, श्री अनवर खान, श्री ग्रीष शुक्ला, श्री मो अनवर, श्री वाहिद अली, श्री अरविंद, श्री नईम, श्रीमती हुमा, श्रीमती गुलशन बी, श्रीमती अख्तरी, श्री हारून गौस, श्री अरविंद राठौर, श्री अतुल रस्तोगी, श्रीमती नाजरीन, श्री किशोर, श्री फिरोज,श्रीमती शजमा, श्रीमती जीनत, श्री मुकेश साहू, और पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक मो0 तैय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार व राजीव मलिक, श्री रजनीश शर्मा कार्यालय अधीक्षक, श्री मोहमद स्वाले डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन, श्री नावेद इकबाल गनी लिपिक, सचिन सक्सेना लिपिक समेत पालिका स्टाफ आदि मौजूद रहे।