सहसवान …….थाना कोतवाली क्षेत्र सहसवान के अंतर्गत ग्राम खंदक में खेत में बकरी घुस जाने को लेकर बकरी वाले के घर खेत स्वामी के बेटे ने शिकायत करने के उपरांत अपने घर आते समय शाम के 5:00 बजे के करीब विगत दिन गांव के लाल बहादुर अमरजीत जितेंद्र आदि लोगों दर्जन पर लोगों ने पूरनलाल के घर में घुसकर लाठी डंडे छुरी ब गडसा से लेस होकर खाना खाते समय मारपीट कर प्रहार किया जिसमें तथा साथ ही लूटपाट भी की जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों के घायल होने की सूचना है जिसमें एक गंभीर अवस्था में घायल है जिसका उपचार अलीगढ़ अस्पताल में चल रहा है थाना पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है घायल पूरन लाल की ओर से थाना सहसवान में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु तहरीर दे दी गई है
विगत दिन ग्राम खंदक में पूरनलाल के खेत में गांव के लाल बहादुर राजवीर धर्मेंद्र आदि के बकरी खेत में चला रहे थे पूरनलाल के बेटे शैलेश ने मुक्त लोगों के घर जाकर शिकायत की शिकायत पर छुब्द होकर के शाम के 5:00 बजे के करीब गांव के ही लाल बहादुर छोटे राजवीर लालाराम अमरजीत जितेंद्र अजीत धर्मेंद्र मोहन प्यारी उषा सहित दर्शन भर लोगों ने पूरन लाल के घर में घुसकर लाठी डंडे ब गडसा से एवं छुरी से प्रहार करना शुरू कर दिया जबकि पूरन लाल बा उनका पूरा परिवार खाना खा रहा था इतना ही नहीं शैलेश के सिर में गाड़सा मारकर लहूलुहान कर दिया पूरन लाल का सिर भी फोड़ दिया जिसमें योगेश कुमार 18 वर्ष ,कुमारी शशि लता 24 वर्ष, मुन्नी देवी पत्नी पुरन लाल 48 वर्ष ,शैलेश कुमार 23 वर्ष, पूरनलाल 50 वर्ष, सभी के सिर ब शरीर में लहु वह रहा था खून बह रहा था जैसे तैसे ग्रामीणों के शोर मचाने पर आरोपी घर में से भागे ग्रामीणों ने घायलों को थाना सहसवान में पहुंचाया सहसवान पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज बदायूं भेजा है मेडिकल कॉलेज से गंभीर हालत में शैलेश कुमार उम्र 30 वर्ष को अलीगढ़ रेफर कर दिया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है पूरन लाल की ओर से थाना कोतवाली में उपरोक्त नाम दर्ज लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु तहरीर दे दी गई है