मुजरिया ……बिल्सी कछला मार्ग पर मुजरिया व वितरोई के मध्य सोरों की ओर से विगत 7 सितंबर को स्कूटी से आ रहे ससुर दामाद की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर होने पर 70 वर्षीय वृद्ध की सिर से पहिया उतरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका उपचार जिला अस्पताल में हुआ जिला अस्पताल से रेफर कर दिया बरेली सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में इलाज चला वहां से राहत न मिलने पर एम्स दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान 70 वर्षीय वृद्ध रामदास पुत्र मुंशीलाल निवासी द्वारका पूरी सेक्टर 8 ऐसे जी नई दिल्ली की मृत्यु हो गई