6:40 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

श्री रघुनाथ जी ( पंजाबी) मंदिर में कान्हा जी की छठी 12 सितंबर मंगलवार को सांय 8 बजे से

………. कान्हा जी की छठी ………..

दिनांक – कल 12 सितंबर दिन मंगलवार
समय – सांय 8 बजे से
स्थान – श्री रघुनाथ जी ( पंजाबी) मंदिर बदांयू।

हिंदू धर्म में बच्चे के जन्म के छह दिन के बाद छठी मनाई जाती है. उसी प्रकार जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के जन्म के छह दिन बाद कल 12 सितंबर को छठी मनाई जाएगी, बता दें कि नवजात बच्चे की मंगल कामना के लिए छठी पूजन किया जाता है।

छठी पर षष्ठी देवी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.षष्ठी देवी को बच्चों की अधिष्ठात्री देवी कहा गया हैं, छठी के दिन कढ़ी चावल बनाने की परंपरा है.

इस अवसर पर कल श्री राधा कृष्ण जी का मधुर भजनों के माध्यम से संकीर्तन होगा। इसके उपरांत 10 बजे शयन आरती एवं प्रसाद वितरण। सभी भक्तगणों से अनुरोध है कि समय से पहुंच कर राधे कृष्ण जी की कृपा प्राप्त करें।