6:43 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

84 घंटा हनुमान मंदिर एकादशी के अवसर पर दूधिया रोशनी से नहाया

84 घंटा हनुमान मंदिर एकादशी के अवसर पर दूधिया रोशनी से नहाया

राधा कृष्ण को पहनाई गई स्वर्ण तारों से तराशी गई भव्य पोशाक

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के उद्घोषों से वातावरण हुआ भक्तिमय
भक्तों को बांटा गया प्रसाद

बदायूं, सराफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज अजा एकादशी के दिन भव्य सजावट के साथ दूधिया रोशनी से मंदिर की मूर्तियां जगमगा उठीं
मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया, राधा कृष्ण की परम भक्त इला वैश्य पत्नी अरविंद कुमार सर्राफ के द्वारा सोने के तारों से तराशी गई आकर्षक एवं भव्य पोशाक अर्पित कर भव्य श्रृंगार किया। तत्पश्चात , शिव परिवार भगवान विष्णु, संतोषी माता, दुर्गा माता, काली माता एवं हनुमान जी का नवीन वस्त्र आभूषण पहनाकर भव्य श्रृंगार किया गया।
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, राधे कृष्ण की जय, आदि उद्घोषों से वातावरण भक्तिमय हो गया। बाद में आगंतुक भक्त लोगों को प्रसाद बांटा गया।
इस मौके पर राजकुमार सिंह सेंगर, रामगोपाल पटवा, कन्हैया मिश्रा, शिवम देवल, प्रदीप पटवा उपस्थित रहे।