*आखिर इतनी लेट क्यों जागी पुलिस।* उझानी बदायूं 9 सितंबर। कछला मे किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले मे कोतवाली पुलिस दो दिन तक किसका इंतज़ार करती रही।6 तारीख को तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे आने के बाद 9 तारीख को किशोरी को बरामद कर बंधनमुक्त कराया। योगी राज मे आरोपियों की वाकई मे हिम्मत है कि किशोरी का अपहरण कर दो दिन तक बंधक बनाए रखा। किशोरी के पिता ने कछला थाने पर भी अपनी बेटी को मुक्त कराने को गुहार लगाई थी। कल समाचार पत्रों मे खबर छपने पर पुलिस हरकत मे आई । ओर किशोरी को बंधनमुक्त कराके मेडिकल परीक्षण को भेजा है। वही आरोपियों की धरपकड को प्रयासरत हैं। बताते हैं कि किशोरी का पिता कल सुबह एस एसपी ओपी सिंह से मिला तब पुलिस आनन फानन मे लडकी को बरामद कर लाई। मामला चाहे जो भी हो पुलिस महकमा को तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। राजेश वार्ष्णेय एम के