बदायूं शहर में अक़ीदत के साथ चेहल्लुम की मजलिस ए अज़ा मुनक़ीद हुई।
बदायूं। इमाम हुसैन अ.स और शहीदाने करबला के चेहल्लुम पर शिया मुसलमानों ने अलविदाई मजलिस इमामबाड़ा अबिदिया और शिया करबला क़ाज़ी हौज़ में मुनक़ीद हुई। मजलिस के दौरान शिया मुसलमानों ने नोहखवानी व मातम दारी की।
इमामबाड़ों व अज़ाखानों से जब गोरे ग़रीबा से वतन में हरम आए, ज़ैनब मेरे बच्चो को कहा खो कर आई, निकली थी तू सब कुनबे को लेकर आई हैं फ़क़त आबिदे बीमार को लेकर इस मरसिए के साथ शुरू हुआ। यह मरसिया सुनकर अज़ादारो की आंखों से आंसू जारी हो गए। इमामबाड़ा अबिदिया में अंजुमन ज़ुल्फ़िक़ार ए हैदरी रजि0 बदायूं ने नोहखवानी व मातम किया।
इस मौके पर सय्यद जाबिर ज़ैदी, ग़ुलाम अब्बास, अमीर हसन, आरज़ू, कैफ़ी ज़ैदी, आनफ, इक़रार अहमद, मिन्हाल आदि लोगो ने शिरकत की।