9:59 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भगवान श्री कृष्णा जन्मोत्सव

महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं में भगवान श्री कृष्णा जन्मोत्सव (जन्माष्टमी)  मनाया गयाl  कार्यक्रम में  नर्सरी केजी तथा क्लास फर्स्ट के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें सभी बच्चे कुछ कृष्णा कुछ राधा कुछ गोपी  और कुछ ग्वाले  के रूप में सुसज्जित हुए  l इस प्रतियोगिता में क्लास एनसी में जो छात्र-छात्राएं विजय रहे  शानवी सिंह , शिवा,शिवांश तथा क्लास केजी से रितिक, प्रेरणा, अर्णव और रुद्र प्रताप क्लास Ist से आराध्या ,दिव्यांश, विनय ,तान्या और वाणी l क्लास 2nd की छात्राओं ने “राधा तेरी चुनरी” और क्लास 2nd से भक्ति और रिया ने “बंसी बजे तेरी” “क्लास 5th की अदिति ने “राधा कैसे न जले” क्लास 5th की सुदेशना ने “वृंदावन जाउंगी सखी वृंदावन जाऊंगी” क्लास 6th से यशश्वी और अक्षिता ने ” वो कृष्ण है” क्लास 6th से आरोही ने ” मेरे बांके बिहारी लाल” क्लास 7th से दिव्या ने “कान्हा तुमको कितना समझाया” क्लास 9th और 12th की शिवानी और रिया ने ” वह है अलबेला ,,,,,वो कृष्णा है”  क्लास 11th से मांडवी और प्रेरणा ने”कान्हा के संग नाचे” गानों पर नृत्य किए l क्लास 7th से अक्षत ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद उनको गोकुल ले जाते हुए झांकी निकाली l क्लास 7th से ही भगवान श्री कृष्ण के कालिया नाग के वध के बाद नाग के फन पर नाचते हुए झांकी दिखाई l क्लास 3rd से “भगवान श्री कृष्ण के गोवर्धन पर्वत को उठाकर तथा गोकुल वासियों का नृत्य” पर झांकी दिखाई l क्लास 4th से ” कृष्ण जी के यहां आए सुदामा पर झांकी दिखाई”
इन सब के उपरांत भगवान श्री कृष्ण का मटकी फोड़ना रहा l
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार वर्मा जी ने सभी छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के अध्यापक – अध्यापिकाओं को कार्यकम को मनमोहक बनाने के लिए धन्यवाद दिया l