10:29 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

करंट लगने से छात्र की मौत,परिवार में मचा कोहराम

करंट लगने से छात्र की मौत,परिवार में मचा कोहराम
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सिरासौल सीताराम पट्टी में बीते मंगलवार की रात एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव सिरासौल सीताराम पट्टी निवासी ओमेंद्र सिंह चौहान का परिवार बीती मंगलवार की रात गर्मी अधिक होने के कारण छत पर सो रहा है। रात में बिजली आने के बाद उनका छोटा पुत्र कुश चौहान (16) छत से उतर कर कूलर में सोने के लिए नीचे आ गया। जैसे ही उसने कूलर के तारों को बिजली बोर्ड में लगाया। तभी उसे कंरट से अपनी आघोस में ले लिया। जब परिवार के लोग सुबह नीचे उतर कर आए तो देखा कुश कूलर के पास जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा है। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे गांव में निजी चिकित्सक के यहां दिखाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। कुश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। सभी का रो-रोकर बुराहाल है। बताते है कि कुश रोहान स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ता था।