*कबाडा कारोबारी की बाईक,व 27 हजार लेकर युवक चंपत।*। उझानी बदायूं नगर के कबाडा कारोबारी फैसल के यहां कबाडे का काम करने वाला एक युवक 27000 रुपये ओर अपाचे बाईक लेकर फरार हो गया।फैसल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अयोध्या गंज निवासी फैसल पुत्र हाजी इशरत कबाडे थोक कारोबार करते हे ।उनके गोदाम पर गद्दी टोला का एक युवक नगर से कबाडा लाकर उन्हें देता है। कल सुबह वह ठेली लेकर कबाडा लेने गया 27000 रूपये भी ले गया।थोडी देर बाद आया ओर कहां कि कबाडा ज्यादा हे । बाईक दे दो बाईक ले गया ओर शाम को ठेली पडोस मे खडी कर गया । फैसल ने बताया कि कल से उसका मोबाइल भी बंद हे। पीड़ित आज कोतवाली पहुंचा ओर नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हे। राजेश वार्ष्णेय एम के
Related Articles
बदरपुर गांव के समीप अज्ञात रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मारी एक की मौत एक घायल हुआ
April 26, 2025
रजनीश कुमार उपाध्याय द्वारा पुलिस लाइऩ सभागार में जनपद के व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ व समस्त व्यापारियों के साथ गोष्ठी की गयी
April 25, 2025