10:16 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

योग शिक्षक श्री गिरधारी सिंह द्वारा खेलों के लाभ पर गहराई से प्रकाश डाला गया

डाइट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में नियमित चलने वाली योग कक्षा में आज पतंजलि योग परिवार द्वारा कु0 ऋषिका गुप्ता *अंतर्राष्ट्रीय एथलीट जिन्होंने सीनियर वर्ल्ड चैंपियन शिप ऑफ अमेरिकन फ्लैग फुटबॉल* में वर्ष 2019 में भाग लिया। *ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप* में भाग लिया। इनके द्वारा ताइक्वांडो में *जूनियर नेशनल मेडलिस्ट* एवं ताइक्वांडो व अमेरिकन फुटबॉल में *सीनियर नेशनल मेडलिस्ट* की उपाधि प्राप्त की है। इन्होंने दो बार *आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गोल्डमेडल* जीता है। 4 बार *अमेरिकन फुटबॉल एंड पैनकेक सिल्ट में कांस्य पदक* जीता है। कु0 ऋषिका द्वारा ताइक्वांडो एवं अन्य खेलों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया गया कि खेलों का लाभ सरकारी नौकरी के अतिरिक्त अन्य कई जगह पर मिलता है बच्चों को खेलों से अवश्य जुड़े रहना चाहिए। योग शिक्षक श्री गिरधारी सिंह द्वारा खेलों के लाभ पर गहराई से प्रकाश डाला गया। ऐसी बदायूँ के साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाली ऋषिका गुप्ता का सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर योग परिवार द्वारा किया गया। सम्मान में योग शिक्षक गिरधारी सिंह, शिवस्वरूप गुप्ता, ज्वालाप्रसाद गुप्ता, योगेन्द्र पाल सिंह, आवेश पल सिंह, संजीव चौहान, आर्येन्द्र गुप्ता, महेंद्र पाल सिंह, उदयवीर, मदनलाल पल, भोजराज सिंह, दिनेश शर्मा, विनीता गुप्ता,उषा पाल, शिखा, अनामिका, लवली,अनुपमा, कोमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।