9:05 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

*फ्यूचर लीडर्स स्कूल में नटखट नंद गोपाल बने नन्हें बच्चे*

बिल्सी स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राधा-कृष्ण बनकर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक रुप को धारण किया। विद्यालय के डायरेक्टर, एम डी, प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने राधा कृष्ण के रूप में प्रस्तुत विद्यार्थियों का तिलक कर महोत्सव का शुभारंभ किया। श्री कृष्ण,राधा और ग्वालों के स्वरूप में सजकर बच्चों ने मटकी फोड़ लीला का मंचन किया एवं भक्ति गीतों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुतियां दी। यह दृश्य इतना भव्य और दिव्य था कि सभी भावविभोर हो गए। स्कूल प्रांगण श्रीराधा-कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। इस दृश्य में नन्हे बच्चों ने मोहा मन,नटखट नंद गोपाल बने नन्हे बच्चे।इस विशेष पर्व के अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी कहानियां सुनाई एवं  उन्होंने कहा कि विद्यालय में ऐसे पावन पर्व को मनाने से बच्चों में भारतीय संस्कृति से सम्बन्धित ज्ञान का विकास होता है। विद्यालय के एम डी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि श्री कृष्ण संपूर्ण ईश्वर है जो हमें कर्म, ज्ञान, अध्यात्म, और जीवन की उचित परिभाषा बताते है और यह हमारा दायित्व है की हम विधार्थियों को उनसे अवगत कराएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कृति के अनूठे सम्बंध को बताते हुए राधा कृष्ण के रूप में प्रस्तुत विद्यार्थियों के मनमोहक रूप की प्रशंसा की। एकेडमिक हेड सीके शर्मा, प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर मोहिनी सिंह, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर अमित माहेश्वरी, जूनियर कोऑर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, केशव शर्मा, गीता सिंह, अंकित राठौर, पूनम चौहान, कीर्ति गुप्ता, नेहा फरहीन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, विनय राघव, तान्या जैन, स्नेहा जैन, सृष्टि सिसोदिया, काजल राठौर, रूमा सक्सेना, रूबी मौर्य, सोनी शर्मा,  दीक्षा राठौड़, साक्षी, दीक्षा गुप्ता,  शिवानी गुप्ता, प्रशांत सिंह, ट्विंकल जैन, रचना पाठक, अंशु वार्ष्णेय,अर्पिता, गुंजन, कुनाल भारती, कनिष्का सोमानी, अंजली सिंह हिना, नाहिद एवम् सभी बच्चों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
को मनाया।