10:12 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

ओम नमः शिवाय डॉ वीपी सिंह सोलंकी आवासीय इंटर कॉलेज रोहान बदायूं में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया

आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को ओम नमः शिवाय डॉ वीपी सिंह सोलंकी आवासीय इंटर कॉलेज रोहान बदायूं में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इस उपलक्ष में बालक बालिकाओं ने राधा-कृष्ण के वेश में सुंदर झांकी प्रस्तुत की।
प्रधानाचार्य राजवीर सिंह सोलंकी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, इसीलिए पूरे भारतवर्ष में इस दिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े रोचक प्रसंग बताकर जन्माष्टमी के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, मुस्कान चौहान, राधा कश्यप, अवधेश कुमार, आकाश पटेल, रजत सक्सेना, रीना यादव, भावना पटेल, पूनम पटेल, गीता पाल, अंशिका पटेल, प्रीति कश्यप आदि मौजूद रहे।