12:28 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

साइकिल चोर को पकड़कर सौंपा,पुलिस जांच में जुटी

साइकिल चोर को पकड़कर सौंपा,पुलिस जांच में जुटी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना
बिल्सी। लंबे समय से नगर में लोगों की साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक चोर आज मंगलवार को कुछ लोगों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने के बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद जांच में जुट गई है। ज्ञात रहे नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी महेंद्र बाबू माथुर एवं गांव बादशाहपुर निवासी लायक ​सिंह यादव की पिछले दिनों कोतवाली रोड स्थित रंजना अस्पताल के पास से साइकिल चोर ने उनकी साइकिल को चुरा लिया। जिसके बाद पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मगर पुलिस किसी चोर को नहीं पकड़ सकी। आज मंगलवार को पीड़ितों ने अपनी साइकिल को नगर पालिका के पास एक साइकिल की दुकान पर देखा। जिसके बाद उन्होने इसकी जानकारी की। तो पता चला एक व्यक्ति उनको बेच कर गया है। जिसके बाद पीड़ितो उस व्यक्ति को यहां बुलाया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने उक्त साइकिलों को चुराया है। जिसके बाद लोगों ने साइकिल चोर को पुलिस को सौंप दिया। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो पता चला घटना कैमरे में कैद हो गई थी। अब पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है। ताकि नगर में चोरी हुई अन्य साइकिलों का भी पता चल सके। बताते है कि आरोप क्षेत्र के गांव अंतपुर का रहने वाला है।